Tragic Road Accident: तेज आंधी से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, महिला सरपंच सहित 3 की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल

669

Tragic Road Accident: तेज आंधी से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, महिला सरपंच सहित 3 की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल

पन्ना: पन्ना जिले में अचानक बदले मौसम और तेज आंधी की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बुरी तरह पलट गई जिसमें सवार महिला सरपंच सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन 108 एंबुलेंस के द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप के हालात बने हुए हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बृजपुर की महिला सरपंच सियारानी अहिरवार पति रामदास अहिरवार उम्र 45 वर्ष परिवार के ही 6 से 7 लोगों के साथ कार से मणिपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी तभी हीरापुर के पास अचानक तेज आंधी की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में महिला सरपंच सियारानी अहिरवार उम्र-52 वर्ष सहित उनके करीबी रिश्तेदार घनश्याम अहिरवार उम्र 50 वर्ष, कलावती अहिरवार उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।