MP: स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों पर होगी

852
MP School Open

Bhopal: प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी।

परमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथियों में दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी।

पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

www.mpbse.nic.in

बताया गया है कि परीक्षा का समय अब बहुत कम बचा है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अच्छी तैयारी करें।
परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वह निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे परीक्षा के लिए उपस्थित हो जाएं।

छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायगा।