Threat to Bombay Hospital : इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जांच जारी!

इससे पहले स्टेडियम, कॉलेज और बैंक को भी धमकी वाले ईमेल मिल चुके!

598

Threat to Bombay Hospital : इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जांच जारी!

Indore : बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर के पास अज्ञात मेल आया था। लसूड़िया थाने पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर ने लसूडिया पुलिस को शिकायत की, जिसकी जांच की जा रही है।

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक राहुल पाराशर डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन बॉम्बे हॉस्पिटल की शिकायत पर अज्ञात ईमेल आईडी वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया। लेटर हेड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बॉम्बे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी इमेल आईडी [email protected] से बॉम्बे अस्पताल की इमेल आईडी [email protected] में मेल भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक अस्पताल प्रशासन को मेल शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे मिला। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर देर शाम मामला दर्ज किया।

 

इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिली

शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें एमपीसीए को आफिशियल बेवसाइट पर मेल आया था। इस मामले में बम स्क्वॉड ने जांच भी की थी। जिसमें क्राइम ब्रांच ने मामला जांच में लिया था। शनिवार को इंदौर में बस स्टैंड, मॉल सहित कई जगहों पर बम स्क्वॉड की टीम ने एहतियातन सर्चिंग भी की, जिसमें कुछ नही मिला।

पुलिस के मुताबिक पूर्व में आईपीएस कॉलेज में भी इसी तरह के फर्जी मेल आए थे। जिसे खाली कराया गया था। वहीं एयरपोर्ट पर भी कई बार इस तरह की धमकी भरे मेल पहुंचे है। इसके साथ ही कुछ दिन पहले पंजाब नेशनल बैक में भी मेल पहुंचा था। जिसमें पुलिस अफसरों ने जांच शुरू की थी। अब बॉम्बे हॉस्पिटल को भी ऐसा ही मेल मिला।