Illegal Sim Business :600 रुपए में अवैध सिम बेचने वाले को गिरफ्तार किया

अभी तक 300 सिम बेचने की बात कबूली, 22 सिम जब्त की गई!

265

Illegal Sim Business :600 रुपए में अवैध सिम बेचने वाले को गिरफ्तार किया! 

Indore : शहर में अवैध सिम कार्ड की बिक्री पर नकेल कसते हुए क्राइम ब्रांच ने रतलाम निवासी एक शातिर POS एजेंट को गिरफ्तार किया। आरोपी आकाश उर्फ लखन चौहान (24) गांधी हाल परिसर से पकड़ा गया, जो 600 रुपए प्रति सिम के भाव पर अवैध रूप से सिम कार्ड बेच रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सिम कार्ड पोर्टिंग या नई सिम की प्रक्रिया के दौरान ग्राहक के नाम पर एक से अधिक सिम एक्टिव करता था। जिसमें से एक सिम अपने पास रखकर अवैध रूप से आगे बेचता था।अब तक वह करीब 300 सिम बेचने की बात स्वीकार कर चुका है।

पकड़े जाने पर आरोपी के पास से Jio कंपनी की 19, VI कंपनी की 3 सिम कार्ड सहित कुल 22 सिम, दो मोबाइल और 2400 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ अपराध 88/2025 धारा 318(2) BNS, 66c आईटी एक्ट एवं टेलीकॉम एक्ट 42(3)(सी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया है और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।