मातृशक्तियों और समाजसेवियों ने गौमाता की सेवा कर खिलाई लापसी,उमड़े श्रद्धालु

950

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: अपने लिए तो हर कोई अपना जीवन यापन करता है,पर परोपकार के लिए सदैव तत्पर रहते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है।ऐसे में बेजुबान जानवरों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भी कुछ बिरले होते हैं,कल रतलाम के खेतलपुर की गौशाला में अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां माताओं बहनों और समाजसेवियों का हुजूम उमड़ा था, गौमाता को लापसी खिलाने इस हुजुम का नेतृत्व करने वाले थे भाई दिनेश वाघेला जो सदैव सेवा के प्रकल्प को साकार करने में लगे रहते हैं। सामाजिक सेवाएं हों,अन्नक्षेत्र हों, मुक्तिधाम हों किसी भी क्षेत्र में यह तन्मयता से अपनी सेवाएं प्रदान करने को तैयार रहते हैं। इनके प्रकल्प में सहभागिता प्रदान करने समाजसेवियों का हुजूम उमड़ पड़ता है।

कल फरवरी माह का प्रथम दिन और मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर शहर की प्रमुख महिला मंडलों द्वारा वाघेला सेवा ग्रुप के नेतृत्व में 2800 माताओं को 24 क्विंटल गुड़ की लापसी का भोजन करवाया।साथ ही गाय को हरा चारा,गाजर,हरे छोड़ का गोभोज परोसा गया।

इतना ही नहीं आस पास की प्रमुख गोशालाओं में जिसमें श्री गोपाल गौशाला,बकरा गौशाला,श्री कृष्ण कामधेनु मांगल्य मंदिर गौशाला,खेतलपुर स्थित गोपाल गौशाला,ईसरथुनी स्थित पंचमुखी हनुमान गौशाला,श्री योगेंद्र सागर जी महाराज द्वारा स्थापित शीतल धाम तीर्थ धामनोद गौशाला,बांगरोद स्थित श्रीराम गौशाला की 28 सौ गोमाताओं को 24 क्विंटल लापसी गौ भक्त माता बहनों द्वारा अपने हाथों से खिलाई।

IMG 20220202 WA0037

वाघेला गो सेवा ग्रुप के प्रमुख दिनेश वाघेला ने बताया कि आज अमावस्या पर गौ माताओं की सेवा में नगर की प्रमुख महिला मंडल में श्री जयगुरुदेव संगत रतलाम,गुरु भक्त महिला मंडल रत्नेश्वर महादेव भजन महिला मंडल,ग्यारस भजन मंडल काटजू नगर,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल,सर्व ब्राह्मण महिला मंडल,अखिलेश्वर महादेव महिला मंडल,रेलवे कॉलोनी की प्रमुख सदस्य शांति बाई सांकला, चंद्रकला राठौर,श्रीमती श्यामा वाघेला,श्रीमती शकुंतला सिसोदिया,मांगीबाई,माला सिसोदिया,श्रीमती विमला वाघेला,कोकिला ओझा,ममता पंचोली,वंदना भाटी,श्रीमती सुनीता पाठक,मधु सोमानी,जीवन बाला मेहता, शोभा भट्टर,चंचला भट्टर,सुभद्रा अग्रवाल,प्रेमलता सोमानी, अनिता सोनी,अनिता अग्रवाल, सपना दुबे,कौशल्या त्रिवेदी महिलाओं में प्रमुख रही व पुरुषों में बाबूलाल सिसोदिया,गोविंद सिंह शेखावत,कैलाश सोमानी, रामबाबू यादव,विनोद भट्टर ,विवेक राणा,बद्रीलाल अग्रवाल,गोपाल कृष्ण मेहता , विनोद बैरागी,सत्यनारायण सोनी, जितेंद्र जगदीश परिहार,रामचंद्र परिहार,राजकुमार पंजाबी, रामचंद्र भाटी,बाबूलाल सोलंकी आदि भक्तों द्वारा गौमाताओं को भोजन करवाया।