
Heartbreaking News: दर्दनाक घटना,दमोह में पिता और 3 मासूम बेटियों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर आ रही है जिसमें पिता और तीन बेटियों की एक साथ मौत हो गई।
दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहरई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने मंगलवार दोपहर तीनों बच्चियों के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। चारों को गंभीर हालत में हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पिता सहित दो बच्चियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और चौथी बच्ची की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
घटना का कारण अज्ञात है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतक के ससुराल वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया) की शादी दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले मोहरई गांव में हुई थी और उसकी तीन बच्चियां भी थीं। पत्नी जूली ने बताया, उसके मायके में शादी थी। इसलिए पिछले महीने 25 अप्रैल को वह लोग बच्चों के साथ गांव आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पति विनोद अपनी तीनों बेटियों को समोसा खिलाने ले गया। कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि दामाद और तीनों बच्चियां तालाब के पास बेहोश पड़े हैं। परिजन तालाब के पास पहुंचे, उनके मुंह से झाग निकल रहा था। चारों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटीरत डॉक्टर आरपी कोरी, डॉक्टर अमन श्रीवास्तव, डॉक्टर मनीष ने हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया), बेटी महक दो वर्ष, खुशबू चार वर्ष को मृत घोषित कर दिया और सात वर्षीय बेटी खुशी की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया। जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चौथी बच्ची की भी मौत हो गई।
घटना काफी बड़ी है, लेकिन परिजन कुछ बताने तैयार नहीं हैं। पत्नी जूली ने सिर्फ इतना कहा कि पति-पत्नी का विवाद था, लेकिन क्या विवाद था यह नहीं बताया। पति और तीनों बेटियों की मौत के बाद पत्नी कुछ बोलने की हालत में नहीं है। हटा में तीनों के शव को रखा गया है और दमोह में मृत हुई बेटी के शव को भी हटा भेजा गया है। जहां चारों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला अस्पताल पहुंचे दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों के बताए अनुसार पिता और तीन बच्चियों की मौत किसी जहरीले पदार्थ को खाने से हुई है। मामले की जांच की जा रही है, अभी वह कुछ बोलने की हालत में नहीं हैं।





