
Drug Trafficking : ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने 4 लाख की ड्रग जब्त की!
Indore : शहर में नशे के खिलाफ मुहिम चला रही क्राइम ब्रांच को सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुटकेश्वर मंदिर के पास घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया,जिसके पास से 21 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पकड़े गए युवक की पहचान सुजल चौहान (21 वर्ष) निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर, कैसरबाग इंदौर के रूप में हुई।
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को टीम ने तत्परता दिखाते हुए धरदबोचा। तलाशी में उसके पास से नशे का सामान, एक यामाहा R15 मोटरसाइकिल और एक एप्पल मोबाइल जब्त किया गया। इस सामान की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अन्य जिलों से सस्ते दामों में ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर में ऊंचे दामों में बेचता है।
आरोपी पहले भी चार मामलों में आरोपी रह चुका और स्वयं भी नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में अपराध 92/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। आरोपी से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।





