Commissioner Suspends BMO: संभागायुक्त दीपक सिंह ने पेटलावद ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को किया निलंबित

549
Suspend

Commissioner Suspends BMO: संभागायुक्त दीपक सिंह ने पेटलावद ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को किया निलंबित

 

राजेश जयंत की रिपोर्ट 

झाबुआ। संभागायुक्त दीपक सिंह ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने, समय-समय पर चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी अभद्र और अशोभनीय व्यवहार करने पर इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के पेटलावद में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश कटारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर झाबुआ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

कलेक्टर झाबुआ नेहा मीणा से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार गत फरवरी माह में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई थी। इस दौरान विकासखंड पेटलावद में शेष आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की संख्या में भिन्नता होने से डॉ. सुरेश कटारा प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर पेटलावद जिला झाबुआ से इस संबंध में चर्चा करने पर उनके ‌द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। बैठक में अभद्रता की गई, जिससे बैठक में व्यवधान उत्पन्न हुआ। डॉ. कटारा ‌द्वारा बैठक में उक्त अभद्रता अशोभनीय व शासकीय सेवक से अपेक्षित नहीं होकर अमर्यादित था।

इसके अतिरिक्त डॉ. कटारा की कार्यप्रणाली विकासखंड पेटलावद में भी ठीक नहीं होने से पूर्व में भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गए थे। उनकी निरन्तर अनुत्तरदायी कार्यशैली के कारण विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने में अनावश्यक व्यवधान बना रहा व शासन ‌द्वारा अपेक्षित परिणाम प्राप्त होने में सफलता प्राप्ति में कठिनाई आई। इन्हें वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा भी समय-समय पर चेतावनी देने के पश्चात् भी इनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ।

IMG 20250514 WA0122

*चार सदस्यीय जांच दल*

प्रभारी बीएमओ डॉक्टर कटरा के कार्यों की विस्तृत जांच हेतु 04 सदस्यीय जांच दल गठित किया गया था। इस दल ने अपने प्रतिवेदन में डॉक्टर कटारा कटारा को अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया और अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में अपना अभिमत दिया। इस प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने संभागायुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई प्रस्तावित की। संभागायुक्त दीपक सिंह ने डॉ. कटारा को तुरंत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ में नियत किया गया है।