Ex IAS Dr Ajay Kumar: पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने UPSC के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

585

Ex IAS Dr Ajay Kumar: पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने UPSC के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1985 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें आयोग के सबसे वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

केरल कैडर के अधिकारी डॉ. कुमार को राज्य और केंद्र सरकार दोनों में लोक प्रशासन में 35 साल से ज़्यादा का अनुभव है। केरल में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रबंध निदेशक और आईटी के प्रधान सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

केंद्रीय स्तर पर डॉ. कुमार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में निदेशक, संचार एवं आईटी मंत्रालय में संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तथा सचिव (रक्षा उत्पादन) सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया। सेवानिवृत्ति से पहले उनका अंतिम कार्यभार रक्षा सचिव के रूप में था।