Turkey पर भारत का बड़ा एक्शन भारत सरकार ने Celebi Airport का लाइसेंस किया कैंसिंल

924

Turkey पर भारत का बड़ा एक्शन भारत सरकार ने Celebi Airport का लाइसेंस किया कैंसिंल

– राजेश जयंत की खास रिपोर्ट

भारत-पाकिस्तान विवाद में पाकिस्तान की तरफदारी और साथ देने वाले एहसान फरामोश तुर्की को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। भारतीयों ने तुर्की की बुकिंग को रद्द करवा कर नाराजगी जताई। देश के अनेक शहरों में गुस्साए लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए तुर्की के पुतले भी जलाए। इसी बीच अब भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने तुर्की पर बड़ा एक्शन लेते हुए तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज को देश के सभी एयरपोर्ट से हटाने का फैसला किया है। यह कंपनी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े हवाई अड्डों पर सुरक्षा का काम देखती थी, लेकिन अब सरकार ने इसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।

 

*क्यों लिया गया यह एक्शन?*

 

– तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिससे भारत और तुर्की के रिश्तों में खटास आ गई।

– तुर्की ने पाकिस्तान को युद्धपोत और हथियार भेजे थे, जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाना था।

– तुर्की के ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड पर भारत के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने का आरोप है, जिसके बाद इसके सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया है।

 

*अन्य महत्वपूर्ण बातें*

 

– सेलेबी कंपनी मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 70% ग्राउंड ऑपरेशन्स संभालती थी।

– भारत ने तुर्की के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीस, आर्मेनिया और साइप्रस जैसे देशों के साथ अपनी दोस्ती बढ़ाई है।

– भारतीयों ने तुर्की और अजरबैजान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है, और कई टूरिस्ट कंपनियों ने भी इन देशों की बुकिंग कैंसिल करनी शुरू कर दी है ।

 

*जारी की अधिसूचना*

 

बीसीएएस की अधिसूचना में कहा गया है बीसीएएस के महानिदेशक को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।

 

सेलेबी तुर्किए की कंपनी है जो भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती है। यह कंपनी मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई प्रमुख हवाई अड्डों पर बैगेज हैंडलिंग, रैंप सर्विस, कार्गो हैंडलिंग जैसी सेवाएं देती रही है। बीसीएएस ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है। हालांकि, सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

बता दे कि भारत पाकिस्तान के मध्य युद्ध जैसे हालातो में तुर्की ने भारत के साथ एहसान फरामोशी कर आतंक परस्त पाकिस्तान का साथ दिया। तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने से भारतीयों में भारी आक्रोश रहा।