Big Action Of Jabalpur Collector: रेत का अवैध उत्‍खनन करते पाये जाने पर 3 फोकलेन मशीन, डम्‍फर और ट्रेक्‍टर जब्‍त

कलेक्‍टर को शिकायत मिलने पर जिला स्‍तर से भेजी थी टीम

441

Big Action Of Jabalpur Collector: रेत का अवैध उत्‍खनन करते पाये जाने पर 3 फोकलेन मशीन, डम्‍फर और ट्रेक्‍टर जब्‍त

जबलपुर: रेत के अवैध उत्‍खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्‍त टीम ने आज गुरूवार की शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए शहपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम बेनखेड़ी के समीप नर्मदा नदी के बम्‍हकुंड घाट से तीन फोकलेन मशीन, एक डम्‍फर और एक ट्रेक्‍टर जब्‍त किया है। अवैध रेत उत्‍खनन के इस प्रकरण में नर्मदा नदी से रेत की चोरी का प्रकरण भी कायम किया जा रहा है।

रेत के अवैध उत्‍खनन की यह शिकायत कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना को प्राप्‍त हुई थी। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने शिकायत पर तत्‍काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय से चर्चा कर जिला स्‍तर से प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकरियों की टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये। इस टीम ने अपर कलेक्‍टर नाथूराम गोंड, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर, डिप्‍टी कलेक्‍टर कुल्‍दीप पारासर, सीएसपी रांझी सतीश साहू एवं सीएसपी पाटन लोकेश डाबर को शामिल किया गया था।

IMG 20250515 WA0199 scaled

जिला स्‍तर से गठित इस टीम ने ब्रम्‍हकुंड घाट पर छापामार कार्यवाही कर रेत का अवैध उत्‍खनन करते पाये जाने पर तीन फोकलेन मशीनों, एक डम्‍फर और एक ट्रेक्‍टर को तत्‍काल जब्‍ती की कार्यवाही की। जब्‍त की गई फोकलेन मशीनों, डम्‍फर और ट्रेक्‍टर को बेलखेड़ा थाने में रखा गया है।

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने अवैध रेत उत्‍खनन के इस प्रकरण में दोषी व्‍यक्ति के विरूद्ध सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। श्री सक्‍सेना ने बताया कि इस प्रकरण में अवैध उत्‍खनन के साथ-साथ रेत चोरी का प्रकरण भी कायम किया जायेगा।