Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

575

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

गुरुवार शाम तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह भूकंप कुल्लू से 14 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में आया।

इस्तांबुल: तुर्की में गुरुवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। झटके इतने जोरदार थे किए लोग घरों से निकल आए, हालांकि अभी तक किसी भी तरह से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। स्वतंत्र वैज्ञानिक संगठन ईएमएससी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 3.46 बजे तुर्की में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का झटका कुल्लू से 14 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में महसूस किया गया।
लगातार दूसरे दिन आया भूकंप

यह भूकंप ग्रीस के फ्राई के पास बुधवार सुबह 6.1 तीव्रता के भूकंप के बाद आया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 1:51 बजे 78 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके काहिरा, मिस्र के साथ-साथ इज़राइल, लेबनान, तुर्की और जॉर्डन में भी महसूस किए गए।

बड़े भूकंप की संभावना

भूकंप विशेषज्ञों की मानें तो तुर्की का पूरा इलाका भूकंप के सबडक्शन जोन में आता है। अफ्रीकी प्लेट, य़ूरोपीय और एनाटोलिया प्लेट्स के नीचे खिसक रही हैं और यह हलचल 9 की तीव्रता के भूकंप को जन्म दे सकता है। यह इलाका बड़े भूकंपों के लिए जाना जाता है। इस इलाके में आनेवाले भूकंप धीरे-धीरे ऊर्जा जमा करते हैं और जब फटते हैं तो तबाही मचा देते हैं।

Bus Fire-Tragic Accident: दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर शीशा तोड़कर भागा