
मंत्री विजय शाह मामले में सब की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर, आज सुनवाई
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के मामले से संबंधित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी।
बता दें कि हाई कोर्ट के FIR दर्ज करने के आदेश को विजय शाह की ओर से अधिवक्ता विभा दत्त माखीजा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
इस मामले में कल भी सुनवाई हुई थी और CJI ने विजय शाह को लगभग फटकारते हुए कहा कि मंत्री पद की मर्यादा होती है। उनके बयान का कुछ स्तर होना चाहिए। ऐसे संवेदनशील समय में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझ कर बोलना चाहिए। उनका हर शब्द जिम्मेदारी की भावना वाला होना चाहिए। उन्होंने फटकारते हुए कहा कि ऐसे बयान की जरूरत ही क्या थी?
विजय शाह के अधिवक्ता ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया। उन्होंने उसे बयान पर माफी भी मांग ली थी।
CJI ने मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए पेश करने को कहा।
ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में क्या होता है।






