वेस्टइंडीज़ दौरा शुरू होने से पहले भारतीय टीम को झटका, कई खिलाड़ी कोरोना का शिकार

974

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ समेत अन्य कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया में जो कोरोना के मामले सामने आए हैं उनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दोनों शामिल हैं।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जबकि बाकी से जुड़ी आधिकारिक पुष्टि के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम के बयान का इंतजार किया जा रहा है।