Online Transfer Application : स्वास्थ्य विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 19 मई तक आवेदन लिए जाएंगे!

627

Online Transfer Application : स्वास्थ्य विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 19 मई तक आवेदन लिए जाएंगे!

आवेदक को 10 स्थानों की प्राथमिकता देनी होगी, एक बार में केवल एक आवेदन!

Bhopal : लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के स्वैच्छिक तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियमित अधिकारी और कर्मचारी 14 से 19 मई के बीच ई-एचआरएमआईएस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

स्वास्थ्य आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक आवेदक को 10 स्थानों की प्राथमिकता देनी होगी। एक बार में केवल एक आवेदन ही स्वीकार होगा और उसमें संशोधन की अनुमति नहीं होगी। 20 मई तक सभी दस्तावेजों और आवेदनों का सत्यापन कर लिया जाएगा। इसके बाद तबादला आदेश आयुक्त के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।

फिलहाल जिला स्तर पर तबादले ऑफलाइन किए जाएंगे, लेकिन संबंधित अधिकारी को उसे 7 कार्यदिवस के भीतर पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा। गलत या अधूरी जानकारी देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। ऑफलाइन आवेदन या किसी अधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।