दक्षिण राज्यों समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उड़ीसा में कई जगह भारी बारिश की संभावना 

503

दक्षिण राज्यों समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उड़ीसा में कई जगह भारी बारिश की संभावना 

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में बंगाल की खाड़ी से उठ रहे बादलों के सैलाब से दक्षिण राज्यों में कई स्थानों पर आज दोपहर से लेकर रात के बीच में भारी बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में भी मुंबई समेत पुणे नाशिक आदि कई स्थानों पर भारी या तेज बारिश की संभावना रहेगी। तेज हवाओं संग बारिश का प्रभावी रूप नजर आएगा।

मध्य प्रदेश में आज शाम से लेकर देर रात के बीच में दक्षिण – पश्चिम क्षेत्र में तेज बारिश की संभावना हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी बादल दक्षिण से महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से होते हुए प्रवेश कर रहे हैं जिनकी गति मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम से होकर मध्य से गुजरते हुए पूर्व की तरफ जा रही है। मध्य प्रदेश से बादल पूर्व की तरफ छत्तीसगढ़ उड़ीसा के मार्फत उत्तर – पूर्व दिशा की ओर रुख कर रहे हैं और कुछ वापस घूम कर बंगाल की खाड़ी से उतरकर पुनः दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं। इस तरह यह चक्राकार गोला अभी भी चल रहा है।