Enchroachment Removed: भोपाल में 22 करोड़ की सरकारी और निजी जमीन से हटाए कब्जे

577

Enchroachment Removed: भोपाल में 22 करोड़ की सरकारी और निजी जमीन से हटाए कब्जे

 

भोपालराजधानी के हुजूर तहसील में अवैध और बिना अनुमति के कॉलोनी काटने वालों पर लगातार एक्शन जारी है। कृषि भूमि पर विकसित अवैध कॉलोनी पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां जेसीबी से पैविंग ब्लॉक की फर्श के साथ बाउंड्रीवॉल और गेट तोड़ा गया। बताया जा रहा है कि कलेक्टर को कौशलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में करीब 12 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन अतिक्रमणमुक्त कराई गई। इसी तरह, करीब 10 करोड़ रुपए की निजी जमीन से बिना अनुमति और अवैध तरीके से काम करने वालों पर जेसीबी चलाई गई।

बताया जा रहा है कि गत दिवस छावनी पठार, बरखेड़ा नाथू स्थित मिलेनियम कॉलेज, ग्रीनवुड फॉर्म्स राजपाल सिंह मयूरी गार्डन, रॉयल रिसोर्ट पर एक्शन लेते हुए कब्जे हटाए गए। इसी तरह, ग्राम कोडिया नंदनी में खेल मैदान की भूमि को चिन्हांकित करके ग्राम पंचायत को सरकारी भूमि सुपुर्द कराई गई। यहां से कब्जे और अतिक्रमण को हटाया गया। इस मामले में एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया का कहना है कि तहसील क्षेत्र में बिना अनुमति काटी जा रही कॉलोनियों और फार्म हाउस पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।