Unhel- Ujjain News: 2 वाहनों की भिड़ंत में वाहन चालक की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

1602

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

Unhel- Ujjain: उज्जैन जिले के उन्हेल में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात दो चारपहिया वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 11 बजे नाले बस स्टैंड के पास रतलाम की और से उज्जैन की ओर जा रही पिकअप MP 43 G 4563 उज्जैन से उन्हेल आ रही मारुति वैन की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें मारुति सवार अशोक पिता मोहनलाल जाति बलाई उम्र 25 वर्ष निवासी उन्हेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का साथी दिनेश शंभू लाल जाति चमार उम्र 25 वर्ष निवासी ताल गंभीर घायल हो गया, घायल व्यक्ति उन्हेल का दामाद बताया जा रहा है।

पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। घायल व्यक्ति को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर के वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।

पिकअप वाहन ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पिकअप वाहन रतलाम का बताया जा रहा है। इस गंभीर दुर्घटना के बाद मृतक की लाश अभी भी PM रुम में पड़ी हुई है। वहीं मृतक के परिजनों को परेशान होकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

आपको बता दे रहे हैं कि पिछले कई दिनों से जिला चिकित्सालय में जवाबदार डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों को परेशान होकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

मृतक के पीएम में भी इसी कारण परिवार के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्हेल चिकित्सालय की इस समस्या से कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।