MP News: संत रविदास जयंती 16 फरवरी को भोपाल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम- CM शिवराज

जिला मुख्यालयों तथा पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम

1043

Bhopal: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत रविदास अद्भुत संत थे। उनके द्वारा समाज को जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों का व्यापक प्रभाव रहा है । संत रविदास जयंती पर संपूर्ण प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सबका साथ और सबका विकास की अवधारणा के तहत जनभागीदारी से सामाजिक अधिकारों को सामाजिक समरसता के साथ सभी वर्गों तक पहुंचाने के राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 फरवरी 2022 को संत रविदास जयंती समारोह के संबंध में निवास कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे ।

उल्लेखनीय है की संत रविदास जयंती 16 फरवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ सभी जिला मुख्यालयों और प्रदेश की 22710 पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री चौहान संबोधित करेंगे। संत रविदास जी के भजनों का प्रस्तुतीकरण भी होगा। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का दूरदर्शन सहित विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारण किया जाएगा।

जिला तथा पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी । जिला व पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में संत रविदास के भजनों का गायन होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि संत रविदास के विचारों पर उद्बोधन देंगे । इसके साथ ही जिला तथा पंचायत स्तर पर भोज का आयोजन भी होगा।