44 Challans for Bike : रांग साइड आई बाइक के 44 चालान, नंबर प्लेट से छेड़छाड़!

पलासिया पर विशेष चेकिंग में टीम ने पकड़ी, बाइक जब्त की गई 

703

44 Challans for Bike : रांग साइड आई बाइक के 44 चालान, नंबर प्लेट से छेड़छाड़!

 

Indore : शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के लिए नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के मकसद से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। आज यातायात पुलिस की विशेष चेकिंग में पलासिया चौराहा पर यातायात प्रबंधन कर रही टीम ने रांग साइड से आ रही एक बाइक को रोका, तो उसके 44 आईटीएमएस चालान निकले। इतने आईटीएमएस चालान बनने के बाद बाइक के पीछे की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ भी की गई थी। यातायात पुलिस ने बाइक को मौके पर जब्त कर लिया।

IMG 20250519 WA0198

यातायात के सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी की टीम की कार्रवाई के दौरान बाइक (एमपी 09 क्यूई 7801) को रांग साइड से आने पर रोका गया। बाइक चला रहे चयन कुमार प्रजापत से दस्तावेज और लाइसेंस मांगा गया, तो वह दिखा नहीं पाया। बाइक नंबर के आधार पर टीम ने जांच की, तो उसके 44 आईटीएमएस चालान निकले, जो अब कोर्ट जा चुके हैं। इतने चालान पहुंचने के बाद बाइक की पीछे की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर उसे (एमपी 09 ओएफ 7801) बना दिया गया।

सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी ने बताया कि बाइक कमलेश पटेल के नाम रजिस्टर्ड है। सभी चालान कोर्ट जा चुके हैं। अधिकतर चालान एलआईजी पर बने हैं। बाइक को जब्त कर लिया है और मालिक कमलेश पटेल को दस्तावेज के साथ बुलाकर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बाइक के कुछ चालान रसोमा और स्कीम नम्बर 78 के सिग्नल के भी हैं।