IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों को मिले नए SP

1870
Major Police Reshuffle:

IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों को मिले नए SP

Jaipur: IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों को मिले नए SP

राजस्थान सरकार ने तीन जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों (SP) की नियुक्ति समेत चार IPS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

भारतीय पुलिस सेवा में 2015 बैच के अधिकारी लोकेश सोनेवाल एसपी, एसओजी, जयपुर को स्थानांतरित कर एसपी, झुंझुनू बनाया गया है।

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया (IPS:2017) को डीसीपी, मुख्यालय एवं यातायात, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर के पद पर लगाया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा में 2019 बैच के IPS अधिकारी हरि शंकर SP, बालोतरा को स्थानांतरित कर SP, हनुमानगढ़ नियुक्त किया गया है।

2020 बैच के IPS अधिकारी
अमित जैन डीसीपी, मुख्यालय एवं यातायात, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर को SP, बालोतरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।