Water Supply will be Disrupted : शुक्रवार को आधा इंदौर प्यासा रहेगा, 19 टंकियां नहीं भराई, 23 मई को जल आपूर्ति बाधित होगी!

638

Water Supply will be Disrupted : शुक्रवार को आधा इंदौर प्यासा रहेगा, 19 टंकियां नहीं भराई, 23 मई को जल आपूर्ति बाधित होगी!

नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप बंद, देर रात तक टंकियों में पानी पहुंचने की संभावना!

Indore : नर्मदा जल प्रदाय व्यवस्था के तहत जरूरी मरम्मत और सुधार कार्यों के चलते नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप सुबह 9:50 बजे बंद कर दिए गए। बीपी टैंक के पास लीकेज सुधार, केवी ग्रीड के आसपास ट्री कटिंग, पंपों के स्लूस एवं सक्षन वाल्वों की मरम्मत, नई बैटरियों लगाने और विद्युत उपकरणों की मरम्मत की गई। पंप गृह क्रमांक-1 पर 185 एमएम केबल के दो फीडर की कम्पाउडिंग, लाइटिंग अरेस्टर बदला गया। पंप गृह क्रमांक-2 में पुरानी बैटरियों को हटाकर नई जगह स्थापित किया गया और बिजली कनेक्शन को भी नया स्वरूप दिया गया।

इसके अलावा पंप क्रमांक-3 व 4 पर भी जरूरी तकनीकी सुधार किए गए। साथ ही ट्रांसमिशन लाइन से टकरा रहे पेड़ों की कटिंग की गई। सभी कार्य दोपहर 3 बजे तक पूरे कर लिए गए। इसके बाद इंटेकवेल से पंप 3:15 पर चालू किए गए। नर्मदा कंट्रोल रूम के अनुसार, प्रेशर बनने में देर रात तक का समय लग सकता है। इसके चलते 23 मई शुक्रवार की सुबह जल प्रदाय प्रभावित रहेगा।

इन क्षेत्रों में पानी नहीं मिलेगा

नर्मदा जल प्रदाय के सभी पंप बंद रहने के कारण 23 मई को निम्न क्षेत्रों में जल संकट बना रहेगा :
1. अन्नपूर्णा
2. स्कीम नं. 103
3. छत्रीबाग
4. भक्त प्रहलाद नगर
5. राज मोहल्ला
6. जिंसी हाट मैदान
7. लोकमान्य नगर
8. द्रविड़ नगर
9. महाराणा प्रताप नगर
10. नरवल
11. अगरबत्ती टंकी
12. कुशवाह मोहल्ला
13. जय हिंद नगर
14. बाणगंगा
15. टिगरिया बादशाह
16. सुभाष चौक
17. मल्हार आश्रम
18. सदर बाजार
19. गांधी हाल

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का संयमित उपयोग करें और अगले दिन के लिए आवश्यक भंडारण पूर्व में कर लें।