Unique Couple: 3 फीट का दूल्हा, ढाई फीट की दुल्हन, सामूहिक विवाह में लिए 7 फेरे

926

Unique Couple: 3 फीट का दूल्हा, ढाई फीट की दुल्हन, सामूहिक विवाह में लिए 7 फेरे

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक अनोखी शादी देखने को मिली। इस समारोह में तीन फीट के दूल्हे जितेंद्र पटेल और ढाई फीट की दुल्हन हीरामणि पटेल के सात फेरो ने सभी का दिल जीत लिया।

जितेंद्र प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और मुंबई में फल का कारोबार करते हैं।

दोनों के परिवारों में इनकी शादी को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी कौशांबी में 22 मई को होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का पता लगा। इसलिए जितेंद्र के परिजनों ने दूल्हे जितेंद्र को आनन फानन में फ्लाइट से यहां बुलाया। दुल्हन हीरामणि नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की रहने वाली हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में यह जोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। यहां लोग कह रहे थे कि भगवान सच में ऊपर से ही जोड़ी बना कर भेजता है।

शादी की खास बातें:

– दूल्हे की लंबाई: तीन फीट
– दुल्हन की लंबाई: ढाई फीट
– शादी का स्थान: भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी परिसर, कौशांबी
– जोड़ों की संख्या: 321 जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 300 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई

सरकारी योजना का लाभ:

इस समारोह में सभी नवविवाहित जोड़ों को शासन की ओर से दहेज सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है.