Students’ Award Ceremony : विद्यार्थियों का सम्मान-समारोह 25 मई को!

498

Students’ Award Ceremony : विद्यार्थियों का सम्मान-समारोह 25 मई को!

 

Ratlam : शहर की मेधावी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर की सक्रीय संस्था अनुनाद एवं राजाभोज जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं (CBSE एवं MP Board) परीक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान-समारोह 25 मई को सायं 5 बजे सैलाना रोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज के आगे, होटल पुष्पांजलि पैलेस पर किया जा रहा हैं।

IMG 20250522 WA0156

जानकारी देते हुए संस्था अनुनाद अध्यक्ष अजीत जैन और राजाभोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा हैं। उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से आग्रह किया हैं कि वे अपनी अंकसूची और विवरण संस्था को दें!

IMG 20250513 WA0054