
Illicit Country Liquor Seized : पुलिस ने एटलेन पर कार से 20 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी, आरोपी मौके से भागे, पुलिस जुटी तलाश में!
Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चल रहें अभियान के तहत थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की टीम गठित की गई थी टीम को 23 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जावरा से अवैध शराब लेकर 8 लेन से आसपास के गांव में सप्लाई के लिए जाने वाले हैं।
मुखबिर सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक अजमेर सिंह भूरिया एवं टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान एटलेन अप-साइड की गोपालपुरा रतलाम पर टाटा टीयागो कार क्रमांक MP 19 CC 9768 की तलाशी लेने पर उसमें 20 पेटी कुल बल्क 180 लीटर देशी प्लेन शराब मिली। जिसे पुलिस ने जप्त किया इसके साथ ही मौके पर एक बिना नंबर की हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल एवं पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 43 ZD 2143 मिली जिसे भी जप्त किया गया। पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
शराब पकड़ने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, उप-निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, अजमेर सिंह भूरिया, सउनि गोरचंद परमार, मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, धीरज गावडे, रविराज, जोय बारिया, कारुलाल, राजेश प्रजापत, दिनेश मईडा का योगदान रहा!






