
Blood donation camp : मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ समिति के महिला, पुरूषों ने 75 यूनिट रक्तदान कर किया मानवता को समर्पित!
नवीन कार्यकारिणी का गठन, शपथग्रहण समारोह सम्पन्न!
Ratlam : मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शहर के बरबड़ रोड़ स्थित जानकी मंडप में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा भोपाल तथा संजय पांडे रहे, अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष कैलाश तिवारी एवं संयोजक धीरज व्यास ने की।
इस अवसर पर सर्वप्रथम मानव सेवा समिति के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें समिति की महिला कार्यकर्ता एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 75 यूनिट ब्लड डोनेट किया। पश्चात समाज के ही 10वीं, 12वीं में अध्ययनरत बच्चे जिनका 75% से ऊपर रिजल्ट आया उन्हें गोल्ड मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा माता के चित्र पर दीप एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया एवं समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सांवरलाल तिवारी का साफा बांधकर अतिथियों ने सम्मान किया एवं नवनियुक्त परिषद को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के लिए शपथ दिलाई।

साथ ही समाज के लगभग 200 कारीगरों का 5 लाख रुपए का मेडिकल एवं एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी मुख्य अतिथि द्वारा वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक बालू पांडे, सुरेश त्रिपाठी, रामनिवास व्यास, गणपत तिवारी, जिलाध्यक्ष सांवर सिखवाल, जिला सचिव नवरत्न उपाध्याय, ओमप्रकाश जोशी, संगठन मंत्री नारायण बोहरा और श्याम गुप्ता, महामंत्री कन्हैयालाल गुर्जर, उपाध्यक्ष बालमुकुंद प्रजापति एवं मीडिया प्रभारी राजू उपाध्याय और पारस भगवान सहित सभी पदाधिकारी एवं सामाज के गणमान्यजन मौजूद थे!कार्यक्रम का संचालन विकास शवाल एवं आभार पंडित धीरज व्यास ने माना!





