
BJP Training Camp : बीजेपी विधायकों, सांसदों को पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक प्रशिक्षण, विवादित बयानों के बाद प्रशिक्षण की जरूरत बढ़ी!
Bhopal : अपने विधायकों और सांसदों के विवादास्पद बयानों से परेशान बीजेपी अब एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह शिविर 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में आयोजित होगा। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, जबकि समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति रहेगी। जबकि, बताया ये जा रहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा, नीतियों और केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की गहराई से जानकारी देना है।
इस शिविर में मध्यप्रदेश के सभी भाजपा विधायक, मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद भाग लेंगे। पार्टी हर पांच वर्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने की परंपरा निभाती है। यह शिविर वर्ष की शुरुआत में होना था। लेकिन, संगठनात्मक चुनावों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
कुछ दिनों में भाजपा नेताओं के विवादित बयानों ने पार्टी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 11 मई को जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान ने काफी विवाद खड़ा किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयान भी खासी चर्चा में रहे।
Minister Vijay Shah’s Apology; बेवजह कवायद नहीं- बल्कि एक सुनियोजित कदम है मंत्री विजय शाह की माफ़ी
ऐसे हालात को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि सभी जनप्रतिनिधियों को आचार संहिता, सार्वजनिक मंचों पर भाषा संयम और संवैधानिक मर्यादाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। जबकि, बताया गया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य केवल व्यवहारिक प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि पार्टी की विचारधारा, नीतियों और केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की गहराई से जानकारी देना भी इसमें शामिल है। साथ ही, नेताओं को सोशल मीडिया, जनसंपर्क और प्रबंधन कौशल पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।




