29 मई को होगा राष्ट्रसंत आचार्य 108 श्री विहर्षसागरजी महाराज का मंगल प्रवेश!

555

29 मई को होगा राष्ट्रसंत आचार्य 108 श्री विहर्षसागरजी महाराज का मंगल प्रवेश!

Ratlam : परमपूज्य भारत गौरव तीर्थरक्षक शिरोमणि वात्सल्य मूर्ति राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 विहर्षसागरजी महामुनिराज ससंघ इंदौर में सम्पन्न हुए भव्य पट्टाचार्य महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गौतमपुरा, बडनगर से विहार कर रतलाम शहर में ससंघ 29 मई गुरुवार को प्रातः 8 बजे महूरोड़ स्थित फव्वारा चौक से भव्य मंगल प्रवेश होगा।

मंगल प्रवेश के पूर्व सकल दिगम्बर जैन समाज ने सभी समाजजनों, समाज प्रमुखों से राष्ट्रसंत विहर्षसागरजी महाराज ससंघ की आगवानी करने का अनुरोध किया है। आचार्य श्री ससंघ जुलूस के रूप टीआईटी रोड़ होते हुए श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंचकर दर्शन-वन्दन कर स्टेशन रोड़ महाराजा रतन सिंह प्रतिमा होते हुए लोकेन्द्र भवन बैंक कालोनी पहुंचेगे। जहां आचार्य श्री के मंगल आशीर्वचन होंगे।

सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी समाज प्रमुखों ने दिगम्बर समाज के सभी समाजजनों से अधिकाधिक संख्या में फव्वारा चौक पहुंचकर आचार्य ससंघ की भव्य अगवानी कर आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य अर्जित करने की अपिल की!