Awareness Camp : महिलाओं, बच्चियों को अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन!

संयोगितागंज के TI सतीश पटेल ने सभी को मदद के लिए मोबाइल नंबर दिए!

403

Awareness Camp : महिलाओं, बच्चियों को अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन!

Indore : पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त जोन-3 हंसराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना संयोगितागंज के तहत श्यामाचरण शुक्ला नगर में महिलाओं और बच्चियों को महिला अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय महिलाओं और बच्चियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

शिविर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) संध्या राय द्वारा महिलाओं बच्चियों को किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ आदि की घटना होने पर निडर होकर तुरंत पुलिस को बताने के बारे में बताया गया। सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज तुषार सिंह ने बच्चियों को अपराध को न छिपाने, पुलिस को शिकायत करने के बारे में बताया।

थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश पटेल ने सभी लोगों को पुलिस के नंबर दिए। साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी दिया और कहा कि कोई भी नागरिक किसी भी अपराध के बारे में पुलिस को आसानी से सूचना दे सकता हैं। शिविर में करीब 300 महिलाओ बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।