Musk Leaves Trump’s Side : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और TESLA के एलॉन मस्क की जोड़ी टूटी, अमेरिकी सरकार से अलग हुए मस्क!

एलॉन मस्क ने अपने फैसले की घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके की!

683

Musk Leaves Trump’s Side : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और TESLA के एलॉन मस्क की जोड़ी टूटी, अमेरिकी सरकार से अलग हुए मस्क!

 

Washington : दुनिया के अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। वे ट्रंप सरकार में DOGE चीफ का पद संभाल रहे थे। मस्क ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर मेरे कार्यकाल का अंत हो गया। मैं सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताता हूं। DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा।
कुछ समय से ऐसी अटकलें थीं कि DOGE का कामकाज देखने की वजह से मस्क अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब ट्रंप चारों तरफ से घिरते जा रहे हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मस्क अमेरिकी सरकार का साथ छोड़ रहे हैं। मस्क ने 130 दिनों तक अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर काम किया। लंबे समय से अटकलें ये भी लगाई जा रही थी कि एलॉन मस्क की टेस्ला की बिक्री लगातार कम हो रही है। टेस्ला के शेयर में लगातार भारी गिरावट से निवेशक उबर नहीं पा रहे थे।

दोस्ती टूटने का मुख्य कारण यह
समझा जा रहा है कि इस दोस्ती के टूटने का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसला है, जिसने उनके करीबी माने जाने वाले एलन मस्क के तेवर गर्म कर दिए। मस्क ने ट्रंप सरकार के एक बिल का खुलेआम विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे बजट घाटा कम होने की बजाए बढ़ जाएगा और डीओजीई की कोशिशें बेकार हो जाएंगी।
मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के खिलाफ मोर्चा खोला था। उन्होंने सीबीएस न्यूज से इंटरव्यू के दौरान बिल को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। मस्क ने कहा कि यह या तो बड़ा हो सकता है या खूबसूरत, लेकिन यह दोनों एक साथ नहीं हो सकता।

ट्रंप के बिल में क्या?
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ ट्रंप के गोल्डन एज वाले विजन के तहत पेश किया गया है। इसमें 2017 में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान किए गए टैक्स कट को 10 साल के लिए बढ़ाने और बॉर्डर सिक्योरिटी खर्च को बढ़ाने का जिक्र है।