नदियां हमारी जीवन रेखा है इन्हें शुद्ध रखना बहुत आवश्यक है – पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह

मंदसौर की शिवना शुद्धिकरण अभियान में हुए शामिल - समाज के साथ किया श्रमदान

458

नदियां हमारी जीवन रेखा है इन्हें शुद्ध रखना बहुत आवश्यक है – पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । विधायक एवं स्वयं सेवी संगठनों के संयुक्त प्रयासों से चल रहे शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान के 29 वें दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजयसिंह शामिल हुए ।

श्री दिग्विजयसिंह ने शिवना तट पर श्रमदानियो के बीच पहुंचकर श्रमदान किया। प्रातः 7 से 9 बजे के बीच रोजाना चलने वाले श्रमदान में श्री दिग्विजय सिंह ने पौने आठ बजे शिवना तट पर पहुंच कर सवा घंटे श्रमदान किया।

 

श्री सिंह ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नदियां हमारे लिए जीवन रेखा है और नदियों को शुद्ध रखना बहुत आवश्यक है। मंदसौर विधायक विपिन जैन शिवना शुद्धिकरण जन अभियान के माध्यम से जो कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है । श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में सभी समाजजन, प्रबुद्धजन व आम आदमी का समर्थन मिल रहा है ।

IMG 20250529 WA0132

श्री सिंह ने शासन, प्रशासन से आग्रह किया कि वह भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करें क्योंकि नदियां हम सब की है। मंदसौर में अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के नीचे शिवना नदी बहती है यह सौभाग्य की बात है इसके संरक्षण के लिये हरसंभव कार्य करना चाहिए ।

श्री दिग्विजयसिंह के साथ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों , महिलाओं , युवाओं युवतियों किसानों के साथ समीपवर्ती क्षेत्रों के नागरिकों ने भी शिवना शुद्धिकरण में श्रमदान किया और जलकुंभी मिट्टी गंदगी और गाद निकाली ।

स्वयं श्री दिग्विजयसिंह ने तगारी उठाने के साथ श्रमदानियों को प्रोत्साहित किया ।

29 वें दिन गुरुवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में भाग लेकर श्रमदानियों ने नदी से 12 ट्राली जलकुंभी व गाद नदी से निकाली ।

गुरुवार को को श्रमदान करने वालो में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधायक विपिन जैन, वरिष्ठ अभिभाषक प्रकाश रातडिया, नीमच जिला2कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ,मनजीत सिंह टुटेजा,सोमिल नाहटा, परशुराम सिसोदिया,जगदीश धनगर, गोविंद सिंह पवार,शंकरलाल आंजना,डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर,विकास दशोरा, गोपाल विश्वकर्मा,राजनारायण लाड़, जितेंद्र सिंह राजाखेड़ी, किशोर गोयल ,शक्ति दान सिंह सिसोदिया,हिदायतुल्ला खान एनडी वैष्णव ,सुरेश शर्मा, फकीरचंद गुर्जर,राजेश फरक्या, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, अभिषेक पाटीदार, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, अभिषेक पाटीदार,अशोक राव, कैलाश कुमावत, मनोहर नाहटा, मुकेश यादव, राजेश चौधरी, अकरम भाई, गोपाल बंजारा, राजा भाई, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, मिथुन कटारिया, रक्तसेवा गौसेवा फाउण्डेशन के नागेश्वर मालवीय, पुष्कर पाटीदार, रामनारायण मालवीय, योगेश रावत, हरिओम पंवार, राकेश विश्वकर्मा, समाजसेवी रामचन्द्र मालवीय, महेश दुबे, एम्ब्रोज वाल्टर, अमृत सौलंकी, नितेश बसेर, अभिषेक तिवारी, विजय आनंद, बालकृष्ण पोरवाल, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, रफत पयामी, अनिता भदौरिया, सोनाली जैन, प्रमिला पंवार, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, रत्नप्रभा राणावत, आशा पोरवाल,मीना चौहान, दीपा दादवानी, वर्षा दोसरिया, योगिता बैरागी सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

 

पशुपतिनाथ दर्शन पूजन किये

—————————————-

श्री दिग्विजयसिंह ने विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में पूजन जलाभिषेक किया ।

 

महाराणा प्रताप जयंती समारोह संबोधित किया

—————————————

जिला राजपूत समाज के तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती मुख्य समारोह के प्रमुख अतिथि श्री दिग्विजयसिंह ने संबोधित करते हुए आव्हान किया कि क्षत्रिय समाज बुराइयों को त्याग रहा है और महिलाओं व बालिकाओं की शिक्षा में जिम्मेदारी समझ रहा है यह अच्छा संकेत है । वर्तमान में तलवार म्यान में रखकर क़लम हाथों में लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है । आपने मंदसौर राजपूत समाज की गतिविधियों की सराहना की । उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह विधायक विपिन जैन पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया सोमिल नाहटा सहित गणमान्य उपस्थित थे ।

IMG 20250529 WA0139

छोटे कार्यकर्ता के घर भी पहुंचे 

—————————————-

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह मंदसौर प्रवास पर कार्यकर्ता एवं गीता भवन ट्रस्ट सचिव पंडित अशोक त्रिपाठी , ब्लॉक कांग्रेस के डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य के निवास पर भी पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी प्रोत्साहित किया ।

पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा नवकृष्ण पाटिल राजेश रघुवंशी मनजीत सिंह मनी सुरेंद्र कुमावत परशुराम सिसोदिया राजेंद्र सेठिया एवं वरिष्ठ नेता भी साथ रहे ।