
Arrangements for PM’s Bhopal Visit : भोपाल में महिला IPS अधिकारियों के हाथों में होगी PM की सुरक्षा की जिम्मेदारी!
Bhopal : यहां कल 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। ऐसे में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सिक्योरिटी को लेकर पुलिस ने प्लान-ए और प्लान-बी बनाया है। कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर तीन हेलीपैड भी बनाए गए है। प्रधानमंत्री के भोपाल पहुंचने के पहले उनकी स्पेशल गाड़ी भोपाल पहुंच जाएगी। इस गाड़ी में बैठकर वे करीब 400 मीटर का सफर तय कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री की यह कार बेहद स्पेशल होती है। यह बुलेटप्रूफ ही नहीं, बॉम्ब प्रूफ भी होती है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले उनकी स्पेशल कार भोपाल पहुंचेगी। 31 मई को नरेंद्र मोदी स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। बारिश या मौसम खराब होने पर प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगा।
सुरक्षा में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगी
पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 50% से ज्यादा महिला अधिकारी तैनात रहेंगी। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कारगेट से लेकर हर सेक्शन की कमान महिला अधिकारियों के पास होगी। मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 7 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी 28 आईपीएस अधिकारियों के कंधों पर होगी।
एसपीजी की टीम भी भोपाल पहुंच गई है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिला आईपीएस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। स्पेशल डीजी सोनाली मिश्रा के पास सुरक्षा की कमान रहेगी। 6 से ज्यादा महिला आईपीएस अधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, कार्यक्रम में करीब 3 दर्जन एएसपी, डीएसपी स्तर की अधिकारी मौजूद रहेंगे।

400 मीटर का सफर कार से करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अपने स्पेशल प्लेन से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वे एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर प्रधानमंत्री जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से जम्बूरी मैदान की दूरी करीब 22 किलोमीटर है। कार्यक्रम स्थल के पास वीवीआइपी के लिए 3 अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए है। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की दूरी मुश्किल से 400 मीटर है।
इस दूरी को नरेंद्र मोदी अपनी स्पेशल कार से पूरा करेंगे। इन कारों को खासतौर से भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ही तैयार किया गया है। ऐसी ही एक कार नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के पहले राजधानी पहुंच जाएगी। उनके काफिले में जैमर लगे वाहन और आगे-पीछे एसपीजी की टीम होगी। एसपीजी की यह टीम पीएम मोदी का पहला सुरक्षा घेरा होता है, इसमें बिना एसपीजी की इजाजत कोई दाखिल नहीं हो सकता।
28 आईपीएस के हवाले सुरक्षा व्यवस्था
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पूरा एक्शन प्लान तैयार हो गया। डीजीपी कैलाश मकवाना खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 3 आईजी, 5 डीआईजी, 20 एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 40 एएसपी, 90 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टरों को लगाया गया है।
जंबूरी मैदान पर ही करीब 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के रूट पर 1500 से ज्यादा जवानों को लगाया जाएगा। उनकी सुरक्षा के लिए तीन लेयर रहेंगी। पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी जवानों का होगा। इसके बाद मंच और उसके आसपास सीआरपीएफ और महिला पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगी।





