
पुलिस बैंड और पुष्प वर्षा के बीच CM डॉ यादव ने अहिल्या वाहिनी बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली को शौर्य स्मारक से झंडी दिखाकर रवाना किया। लोक माता
अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रदेश में मनाए जा रहे जनकल्याण पर्व के अंतर्गत महिला बाइक रैली निकाली जा रही है। पुलिस बैंड और पुष्प वर्षा के बीच पूरे विश्वास के साथ अहिल्या वाहिनी शौर्य स्मारक से रवाना हुई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पुलिस बैंड की धुन के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सलामी लेने के बाद शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम में मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ,श्रीमती कृष्णा गौर ,महापौर भोपालश्रीमती मालती राय, सांसद श्री वीडी शर्मा, विधायक श्री भगवान दास सबनानी, डीजीपी श्री कैलाश मकवाना,अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे एन कंसोटिया,खेल संचालक राकेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे।






