
Free Cancer Counselling Camp : चौराहे-चौराहे पर कैंसर जागरूकता का संदेश देकर लोगों से तम्बाकू, पान, मसाला आदि छोड़ने की करेंगे अपील!
निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर शनिवार को!
Ratlam : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाएगा। इसके लिए दो बत्ती पर मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली जाएंगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर जिला अस्पताल पहुंचेंगी। इसी दिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जिला अस्पताल में निःशुल्क कैंसर परिक्षण व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
यह शिविर सीएमएचओ डॉ संध्या बेलसरे, सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर के मार्गदर्शन में जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति द्वारा लगाया जाएगा। इसमें कैंसर सर्जन डॉ गोपाल यादव और उनकी टीम पीड़ितों की जांच करते हुए दवाईयां देंगी। कैंसर की प्रारम्भिक अवस्था या संभावित कैंसर पीड़ितों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए व्यक्ति मोबाइल नंबर 9098342252 पर कॉल कर सकते हैं या जिला अस्पताल में पंजियन करवा सकते हैं।
शिविर के पहले मानव अंचल के वरिष्ठ उद्योगपति स्वर्गीय राधेश्याम काला की स्मृति में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, कैंसर सोसायटी ऑफ मध्य प्रदेश व जिला नियंत्रण तम्बाकू नियंत्रण समिति के सहयोग से कैंसर चेतना एवं जनजागृति रैली निकाली जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ आशीष चोरसिया व समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने बताया कि 31 मई को चौराहे-चौराहे पर कैंसर जागरूकता का संदेश देंगे साथ ही लोगों से तम्बाकू, पान, मसाला आदि छोड़ने की अपील करेंगे!





