Sanjiv Chopra Gets Additional Charge: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव संजीव चोपड़ा को केंद्र में अतिरिक्त दायित्व l

283

Sanjiv Chopra Gets Additional Charge: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव संजीव चोपड़ा को केंद्र में अतिरिक्त दायित्व 

 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच के IAS अधिकारी संजीव चोपड़ा , जो वर्तमान में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने 31 मई, 2025 को सुब्रत गुप्ता (IAS:1990:OR) की सेवानिवृत्ति पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।

Screenshot 20250530 230559 485