Pensioners will Protest: लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों ने लिया आंदोलन का निर्णय, शासन को दी चेतावनी!

11794

Pensioners will Protest: लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों ने लिया आंदोलन का निर्णय, शासन को दी चेतावनी!

भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला शाखा भोपाल द्वारा भोपाल में लंबित मांगों के संबंध में जिले के पेंशनरों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शासन ने मांगे नहीं माने तो प्रदेश के पेंशनर संगठित होकर आंदोलन प्रदर्शन करेंगे।

बैठक को प्रांतीय संरक्षक गणेश दत्त जोशी, प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना एवं भोपाल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने संबोधित किया। जोशी ने आरोप लगाया कि शासन प्रदेश के पेंशनरों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार कर रही है, जिसके कारण पेंशनर अत्यधिक आर्थिक कठिनाइयों में जीवन यापन करने को विवश है।

आमोद सक्सेना ने कहा कि प्रदेश का वित्त विभाग माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पेंशनरों के हित में पारित निर्णय/आदेश की लगातार अवहेलना कर रहा है । सुरेश शर्मा ने मांगे नहीं मानने पर शासन पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं संगठन ने प्रांतीय आंदोलन में सभी पेंशनरों को संगठित रहने का आह्वान किया। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया।

बैठक में संगठन के मीडिया प्रभारी एस के शुक्ला जिला शाखा के संरक्षक प्रमोद सिंगल सर्वेश तिवारी उपाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी बैरसिया के अध्यक्ष हरीभल्लव शर्मा मेल के अध्यक्ष पी एन उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन अनिल पांडे ने किया। आभार संतोष ठाकुर ने व्यक्त किया।