
Minor IPS Reshuffle: MP मैं 10 IPS अधिकारियों के तबादले, सागर के IG अब जबलपुर के IG
Bhopal: Minor IPS Reshuffle: MP में 10 IPS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। सागर के IG प्रमोद वर्मा को अब जबलपुर का IG बनाया गया है।
सुशांत कुमार सक्सेना आईजी चंबल जोन को अब पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।
चंद्रशेखर सोलंकी आईजी विसबल इंदौर को आईजी सागर जोन के साथ ही JNPA सागर के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सचिन कुमार अतुलकर डीआईजी छिंदवाड़ा को अब आईजी चंबल जोन मुरैना पदस्थ किया गया है।

कुमार सौरव डीआईजी मुरैना को पुलिस मुख्यालय, सुधीर कुमार जैन डीआईजी सागर को डीआईजी चंबल रेंज मुरैना, वीरेंद्र कुमार मिश्रा एसपी दतिया को पीएचक्यू भोपाल, सूरज वर्मा सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर को एसपी दतिया, अभिजीत रंजन एसपी कटनी को मुख्यालय भोपाल और अभिनव विश्वकर्मा पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस जिला इंदौर को एसपी कटनी पदस्थ किया गया है ।






