Malwa Mewar Kushti Tournament Concludes : मालवा मेवाड़ कुश्ती स्पर्धा का 3 दिनी समापन, अंतिम दिन 65 पहलवानों ने दिखाए दाव!

1070

Malwa Mewar Kushti Tournament Concludes : मालवा मेवाड़ कुश्ती स्पर्धा का 3 दिनी समापन, अंतिम दिन 65 पहलवानों ने दिखाए दाव!

मुरैना की शिवानी शर्मा व ग्वालियर के फराज हुसैन बने मालवा-मेवाड़ केसरी!

कुश्ती स्पर्धा संयोजक शीतल सेन के बेटे जयेश सेन बने रतलाम उप-कुमार!

Ratlam : शहर के त्रिवेणी स्थित मानस भवन में चल रही कुश्ती स्पर्धा का समापन शनिवार को हुआ। स्पर्धा में पुरुष वर्ग में फराज हुसैन ने और महिला वर्ग में शिवानी शर्मा ने मालवा-मेवाड़ केसरी का खिताब जीता। वहीं रतलाम केसरी बलराम मोर्या ने 70+ ओपन पुरुष वर्ग का रतलाम केसरी का टाइटल अपने नाम किया, रतलाम केसरी महिला का खिताब काजल रजक ने जीता।

बता दें कि 3 दिनी स्पर्धा में प्रदेश के 269 अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। स्पर्धा के अंतिम दिन शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर कुल 65 मुकाबले हुए। मालवा-मेवाड़ महिला ओपन में शिवानी शर्मा और पूजा राणा के बीच कुश्ती हुई इसमें अंतर्राष्ट्रीय पहलवान शिवानी शर्मा ने पूजा को हराया। पुरुष वर्ग में ग्वालियर के फराज ने देपालपुर के रोहित प्रजापति को हराया और खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा के अंतिम दिन रतलाम केसरी महिला का फायनल भी मुकाबला हुआ।‌ इसमें कुश्ती केंद्र काजल रजक ने राधाकृष्ण व्यायामशाला की जया मोर्या को हराया। अंतिम दिन स्पर्धा के मुख्य अतिथि मप्र कुश्ती संघ सदस्य गोविंद गुर्जर, विकास यादव तथा धर्मेन्द्र यादव रहे। इसके साथ ही स्पर्धा संयोजक शीतल सेन के बेटे जयेश सेन ने कुश्ती में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रतलाम उप-केसरी बनकर अपने परिवार और रतलाम का नाम रोशन किया।

व्यायामशाला संरक्षक अशोक जैन चोटाला ने बताया कि कुश्ती स्पर्धा में पुरे प्रदेश से पहलवान आए। शनिवार को फाइनल राउंड के मुकाबले कांटे की टक्कर से हुए। रैफरी विनय जगराम, मनीष नामदेव, लोकेश परमार, जगदीश पटेल रहें। जबकि टेबल पर नोटिंग आर सी तिवारी, सर्वेस माथुर, महेन्द्र शुक्ला ने की।

इन पहलवानों ने जीती कुश्ती!

मालवा मेवाड़ (पुरुष)

1-रोनक चौधरी उज्जैन (52), अर्जुन इंदौर (50),
2-अभिषेक यादव 60 (सागर), पवन पटेल (खंडवा),
3-ललित किशोर 70 इंदौर, रोहित प्रजापति 15 (देपालपुर),
4-फराज हुसैन 71+ ओपन (ग्वालियर), रोहित प्रजापति (15) देपालपुर!

मालवा मेवाड़ (महिला)

ओपन 24 शिवानी शर्मा विजेता (मुरैना),
पूजा राणा (उज्जैन) उप-विजेता!

रतलाम केसरी पुरुष!

1- प्रताप सिंह विजेता, गोकुल मोरिया उप-विजेता, 25 किलो वर्ग,
2- ओम मोर्या, मोहम्मद अली 30 किलो वर्ग,
3- हितेश गुजैला, जैम्स जाट, 35 किलो वर्ग,
4- राजवीर जाट, राजा गवली, 40 किलो वर्ग,
5- लक्ष्मीनारायण, अमन परिहार, 45 किलो वर्ग,
6- यशवीर जाट, किशन गवली 50 किलो वर्ग,
7- आकाश नायक, जयेश सेन 55 किलो वर्ग,
8- बलराम मोर्या, मुस्तफा कुरैशी, 60 किलो वर्ग,
9- सरवर कुरैशी, सुमित गुर्जर, 65 किलो वर्ग,
10- मोहम्मद साद सैयद, मनोज गुर्जर, 70 किलो वर्ग,
11- 70 ओपन बलराम मोर्या, मोहम्मद फजल कुरैशी!

रतलाम केसरी महिला!

साक्षी रावल, राधिका मोर्या, 51 किलो वर्ग,
काजल रजक, जया मोर्या 57 किलो वर्ग!

देखिए वीडियो-