मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से दशोरा समाज की मां कुलदेवी के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए

633

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से दशोरा समाज की मां कुलदेवी के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सोमवार को वर्चुअल माध्यम से दशोरा नागर समाज की मां कुलदेवी एवं भगवान हाटकेश्वर के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। दशोरा समाज प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ल सप्तमी के दिन मंदसौर की शिवना नदी में विराजित मां कुलदेवी की पूजन अर्चन करता है।

WhatsApp Image 2025 06 02 at 15.52.33

इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री उल्लास वैद्य, दिनेश चंद्र दशोरा, श्री आनंद दशोरा, श्री दामोदरदास सुगंधी, श्री रविन्द्र गुप्ता, अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत गौरव अग्रवाल, दशोरा समाजजन, पत्रकार मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 06 02 at 15.52.34

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर दशोरा समाज के भगवान हाटकेश्वर एवं मां कुलदेवी को नमन किया। समाज के सभी को लोगों इस शुभ अवसर की शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, दशोरा समाज ने संस्कृति को सहेजने का काम किया है। इतिहास की बात करे तो आक्रमणों के समय धर्म को जोड़ने का काम किया है। इन्होंने आज तक अपने धर्म को बचाया है। आक्रमणों के बावजूद भी व्यापार व्यवसाय को कायम रखा। दशोरा समाज कलम का धनी है, इसके साथ भोजन एवं तरह-तरह के पकवान बनाने में भी दशोरा समाज निपुण है। सभी बहनों को आज गर्व करने का समय है। सिंदूर सुहाग की रक्षा करता है, सिंदूर का महत्व क्या होता है यह हम सभी जानते हैं। सभी समाज अपनी परंपरा को बनाए रखें। देश एवं समाज के विकास में सभी सहभागी बने।

WhatsApp Image 2025 06 02 at 15.52.37

सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं समाज प्रमुख ने भी संबोधित किया।

कुलदीप पूजन में देश के 20 प्रान्तों के समाज प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। आरती पूजन प्रसादी सामुहिक रूप से की गई।

नगर पालिका एवं प्रशासनिक दल ने शिवना नदी में स्थित देव स्थान पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की जलकुंभी हटा कर रास्ता बनाया और छोटे नाव मोटर वोट माध्यम से पूजन करने पहुंचाया।