Miss World 2025 : ज्यूरी मेंबर सोनू सूद के किस सवाल के जवाब ने ओपल सुचता को ‘म‍िस वर्ल्‍ड’ का ताज पहनाया!

जानिए, सोनू सूद ने क्या सवाल पूछा और उसका ओपल ने क्या जवाब दिया!

657

Miss World 2025 : ज्यूरी मेंबर सोनू सूद के किस सवाल के जवाब ने ओपल सुचता को ‘म‍िस वर्ल्‍ड’ का ताज पहनाया!

Hyderabad : शनि‍वार को 72वें म‍िस वर्ल्‍ड प्रत‍ियोग‍िता का समापन हो गया। 24 द‍ि‍न चले इस कॉन्‍टेस्‍ट में थाईलैंड की ओपल सुचता को ‘म‍िस वर्ल्‍ड’ का ताज पहनाया गया। साथ ही उन्‍हें प्राइज मनी के तौर पर 8.5 करोड़ रुपए का चेक द‍िया । हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। इस कॉन्‍टेस्‍ट में आपकी पर्सनाल‍िटी के साथ कई चीजें द‍ेखी जाती हैं।

इस प्रत‍ियोग‍िता में ब्यूटी विद अ पर्पज, टैलेंट राउंड, हेड-टू-हेड चैलेंज जैसे कई टैलेंट राउंड होते हैं। इसके बाद ही व‍िनर की घोषणा की जाती है। अगर इन टैलेंट राउंड्स को पार कर ल‍िया जाए तो सबसे आख‍िरी में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं, जो जूरी मेंबर्स द्वारा पूछे जाते हैं। इस सेशन के जरिए कंटेस्टेंट की इंटेलिजेंसी और उसके व‍िचारों काे देखा जाता है।

ओपल सुचता ने इस राउंड को बहुत सौम्‍यता के साथ जीता। मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी जूरी मेंबर्स में शामि‍ल हुए। उन्‍होंने ओपल सुचता से पूछा क‍ि कैसे उनके सफर ने उन्हें स्टोरी टेलिंग और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में सीख दी ?

IMG 20250603 WA0005

सोनू के सवाल पर ओपल का जवाब

सोनू सूद के इस सवाल के जवाब में ओपल ने कहा क‍ि मिस वर्ल्ड में होना मेरे ल‍िए गर्व की बात है। ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सुनहरा मौका है। इस कंपटीशन से मैंने सीखा कि चीजों को कैसे देखा जाता है और यह हमारी जिम्मेदारी है। हमें एक ऐसा इंसान बनना चाहिए, जिनकी लोग तारीफ करें। साथ ही कहा क‍ि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क‍ि हम क‍ितनी ऊंचाई पर हैं, लेकिन हम जो भी काम करे उसकी आवाज गूंजनी चाहिए।

 

यह जवाब सुनकर दंग हो गए जूरी मेंबर्स

ओपल सुचता का ये जवाब सुनकर सभी जूरी मेंबर्स दंग रह गए। सभी ने खूब ताल‍ियां बजाईं। सोनू सूद ने ओपल सुचता की तारीफ करते हुए कहा क‍ि आपका जवाब बेहद सुंदर है। आप वाकई सुंदरता और बुद्धिमता की मिसाल हैं। जूरी मेंबर्स में 2017 की मिस वर्ल्ड विनर एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और एक्‍टर सोनू सूद के अलावा राणा दग्गुबाती और शिल्पा शिरोडकर भी मौजूद थीं।

IMG 20250603 WA0004

थाईलैंड की ओपल सुचता

ओपल सुचता चुऊंग्स्री थाईलैंड की रहने वाली हैं। उन्‍हें बचपन से ही मॉडल‍िंग का शौक था। वह प‍िछले कुछ चार से पांच सालों से मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा ब‍िखेर रही हैं। उन्‍होंने अपने पेजेंट्री करियर की शुरुआत 2021 से की थी। क‍िसी को क्‍या पता था क‍ि मात्र साल में ही ओपल म‍िस वर्ल्‍ड बन जाएंगी।

इनका जन्‍म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड के फुकेत में हुआ था। उन्होंने काजोनकियतसुक्सा से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। वर्तमान समय में ओपल थाम्मसात यून‍िवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में ग्रेजुएशन कर रही हैं। इनके प‍िता थानेट डोंकमनेर्द और मां सुपात्रा चुआंग्स्री हैं। इनकी फैम‍िली का खुद का ब‍िजनेस है।