What Did Pakistan Lose : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम से पाकिस्तान घुटनों पर आया, क्या खोया पाकिस्तान ने!

पाकिस्तान ने भारत से कुछ घंटों की लड़ाई में बहुत कुछ खोया, उसे भारत की ताकत का अहसान भी हो गया!

487

What Did Pakistan Lose : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम से पाकिस्तान घुटनों पर आया, क्या खोया पाकिस्तान ने!

‘मीडियावाला’ के स्टेट हेड विक्रम सेन का विश्लेषण

यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान ने क्या खोया और उसके अंदरूनी हालात पर भारत की इस कूटनीति का क्या असर हुआ! भारत ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक रवैये को उजागर करने के लिए सर्वदलीय टीम बनाकर उसे दुनिया में भेजा और उसका असर भी दिखाई दे रहा है। लेकिन, पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उसकी हालत क्या कर दी। तो एक नजर इस सच्चाई पर कि पाकिस्तान ने भारत से कुछ घंटे की लड़ाई में क्या खोया!

पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह, 6 लड़ाकू विमान, 1C -130 परिवहन विमान, 2 एयरक्राफ्ट, 10 से अधिक यूसीएवी (अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल) और 30 से अधिक क्रूज मिसाइल नष्ट हुई। पाकिस्तान को करीब 22 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। ऑपरेशन सिंदूर में हुई भारी तबाही से घबराकर ही पाकिस्तान ने गिड़गिड़ा कर भारत से युद्ध विराम का अनुरोध किया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत ने पाकिस्तान की वायुसेना पर करारा प्रहार किया।यह भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से शुरू किया गया सटीक सैन्य अभियान था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।

जानकारी अनुसार 6-7 मई को भारत से डॉग-फाइट यानी आसमान में आमने-सामने की लड़ाई में पाकिस्तान के कम से कम 2 फाइटर जेट गिरे थे। इसके बाद 3 एयरक्राफ्ट 8-9 मई को ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 में लड़ाई में तबाह हुए। वहीं एक फाइटर जेट शहबाज एयरबेस, जकोकाबाद में उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तबाह हुआ। इसमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान युसुफ सहित 5 एयरफोर्स अधिकारी मारे गए।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के दौरान भारत ने एक घंटे से कम समय में पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए। भारत की इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत नागरिक इलाकों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। भारत ने जबर्दस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सियालकोट, पसरूर, सरगोधा, सुक्कुर, चुनियन, स्कारू, भोलारी और जैकोबाद एयर बेस शामिल हैं।

इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष छिड़ गया और करीब 87 घंटे तक भीषण जंग हुई। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान पर एक से एक हमले किए, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल से लेकर कई घातक हथियार शामिल हैं। इसमें पाकिस्तान के करीब 11 एयरबेस तबाह हो गए। भारतीय वायुसेना के राफेल और सुखोई-30 विमानों से किए गए हमलों में पाकिस्तान के चीनी विंग लूंग सीरीज के ड्रोन भी नष्ट कर दिए।

भारतीय वायुसेना ने भोलारी हवाई अड्डे पर हवा से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों से हमला किया था, जिसमें पाकिस्तान का एक स्वीडिश मूल का हवाई चेतावनी और नियंत्रण (AEWC) विमान नष्ट हो गया। इसके अलावा, सुदर्शन मिसाइल ने 300 किलोमीटर की दूरी से अन्य हवाई संपत्ति को निशाना बनाया। भारतीय रडार और हवाई रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को ट्रैक कर उन्हें नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने अपने नष्ट हुए विमानों के मलबे को भी नहीं हटाया, जिसके कारण जमीन पर हुए नुकसान की गणना नहीं की गई।

पाकिस्तानी वायुसेना के एक पूर्व एयर मार्शल ने खुलासा किया कि इस लड़ाई में पाकिस्तान को बेतहाशा नुकसान झेलना पड़ा हैं। पाकिस्तानी डोजियर में दिए गए नक्शे में पेशावर, झंग, सिंध में हैदराबाद, पंजाब में गुजरात, गुजरांवाला, भवालनगर, अटक और चोर पर हमले दिखाए गए हैं। ध्यान देने की बात है कि पिछले महीने हवाई हमलों के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना या सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) जिन ठिकानों पर हमले की जानकारी दी थी, उनमें इन जगहों का नाम नहीं था।

IMG 20250604 WA0046

सैटेलाइट तस्वीरों ने दिखाई थी तबाही

मैक्सर टेक्नोलॉजी से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सटीक हमलों से हुए नुकसान का खुलासा किया था। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में हमले के तहत, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण केंद्र समेत 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। बहावलपुर और मुरीदके की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखीं। अन्य ठिकानों में मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल शामिल थे।

 

संघर्ष 10 मई की दोपहर तक चला

10 मई की रात को पाकिस्तान को इस बात का एहसास हुआ कि अगर भारत की कार्रवाई जारी रही, तो उसका बहुत नुकसान होगा, इसी डर से पाकिस्तान ने भारत से बातचीत और तनाव कम करने के लिए युद्धविराम का गिड़गिड़ाते हुए अनुरोध किया तो भारत ने उसे स्वीकार कर लिया। एक खबर के अनुसार पाकिस्तान का इससे कुल वित्तीय नुकसान 22 बिलियन डॉलर होने की संभावना है। भारतीय वायुसेना अभी भी इस संघर्ष के दौरान एकत्रित डेटा का विश्लेषण कर रही है। कुल मिलाकर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचाई हैं, जिसे वह सदियों तक भूल नहीं पाएगा।