IAS Officer’s PAR: MP के IAS अफसरों को इसी महीने भरना होगा PAR का सेल्फ अप्रेजल

448
Major Administrative Reshuffle

IAS Officer’s PAR: MP के IAS अफसरों को इसी महीने भरना होगा PAR का सेल्फ अप्रेजल

 

भोपाल:मध्यप्रदेश के आईएएस अफसरों को इसी महीने अपने परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट के लिए सेल्फ अप्रेजल भरना होगा। पहले यह काम 31 मई तक करना था लेकिन डीओपीटी ने इसमें एक माह का इजाफा कर दिया है।

केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पत्र पर एमपी के सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने सभी आईएएस अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे बढ़ी हुई अवधि का लाभ उठाते हुए अपने परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट अब 30 जून तक भर दें। अप्रेजल रिपोर्टिग अथार्टी के लिए भी इसमें अपना मतांकन करने के लिए अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले यह अवधि 31 जुलाई तक ही थी। अप्रेजल रिव्यू करने वाले अधिकारी भी इस पर अपनी टिप्पणी अब 31 अक्टूबर तक दे सकेंगे पहले उनके लिए केवल तीस सितंबर तक यह मौका था। अप्रेजल स्वीकार करने के लिए निर्धारित समयसीमा में कोई इजाफा नहीं यिका गया है। यह अवधि पूर्ववत 31 दिसंबर 2025 रहेगी।