IAS P Hemlata: 2000 बैच की IAS अधिकारी हेमलता को मिला अतिरिक्त प्रभार 

483

IAS P Hemlata: 2000 बैच की IAS अधिकारी हेमलता को मिला अतिरिक्त प्रभार 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2000 बैच की IAS अधिकारी कोचीन एसईजेड की विकास आयुक्त पी हेमलता अगले छह महीनों के लिए मसाला बोर्ड में सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी स्तर) का अतिरिक्त प्रभार संभालती रहेंगी ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 24.04.2025 से 23.10.2025 तक या पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के वाणिज्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।