
Minor Daughter Raped : भाजपा नेत्री ने अपनी ही नाबालिग बेटी का प्रेमी और दोस्त से रेप करवाया, इस हरकत से सब हैरान!
पति से अलग रह रही इस भाजपा नेत्री की बेटी किसी तरह पिता तक पहुंची, तो खुलासा हुआ!
Haridwar : भाजपा महिला मोर्चा की एक पूर्व पदाधिकारी ने अपनी 13 साल की सगी नाबालिग बेटी का अपने प्रेमी और उसके दोस्त से रेप करवाया। यह कुकृत्य एक कार में हुआ, जिसमें यह भाजपा नेत्री मां भी मौजूद थी। इस घिनौनी हरकत का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके एक दोस्त सुमित पटवाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, एक अन्य दोस्त की तलाश की जा रही है. वहीं, मामला सामने आने के बाद पार्टी ने इस महिला को पार्टी से निकाल दिया। प्रेमी का दोस्त अभी पुलिस के हाथ नहीं आया। यह घटना जनवरी की है। बताया गया कि उसके बाद भी इस नाबालिग की मां ने बाद में भी बेटी का कई होटलों में प्रेमी और दोस्त से दुष्कर्म करवाया। बेटी ने किसी तरह अलग रह रहे पिता के पास पहुंचकर उन्हें ये घटना बताई, तब इस दुष्कृत्य की कहानी सामने आई।
नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कराने के मामले में फंसी भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व पदाधिकारी शुरू से ही चर्चाओं में रही है। मगर अब उसकी इस करतूत ने सभी को हैरान कर दिया। जिस वक्त पीड़िता ने पुलिस के सामने दिए बयानों में दरिंदगी की कहानी बयां तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई कि आखिर एक मां अपनी ही बेटी के साथ ऐसा कैसे करवा सकती है। पीड़ित बेटी ने बयान में यह तक बताया है कि कार में जब उससे दरिंदगी हुई, तो वह रोते हुए चिल्लाती रही, मगर मां ने उसे यह कहकर चुप कर दिया कि यह सामान्य बात है। ये सब तो करना ही पड़ेगा। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि महिला नाबालिग बेटी को गलत रास्ते पर धकेलने की कोशिश में थी। इसीलिए उसने यह दुष्कृत्य करवाया।
कुछ साल पहले भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुई यह महिला शुरुआत से ही चर्चाओं में रही। पहले छात्र राजनीति में जुड़ी रही, फिर भाजपा से जुड़ गई। कुछ ही सालों के अंदर महिला मोर्चा जिनसे अहम पद तक पहुंच गई। फरवरी 2023 में उसे एक महत्वपूर्ण पद की भी जिम्मेदारी दी गई। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कई गलत कार्यों की शिकायतों के चलते उसे अगस्त 2024 में पद से हटा दिया गया था। लेकिन, अभी भी यह महिला नेत्री लगातार पार्टी में सक्रिय थी और मंचों पर भाषण देने में भी अहम भूमिका निभा रही थी। मंचों से बेटियों की सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के तमाम भाषण देने वाली नेत्री खुद ही बेटी के यौन उत्पीड़न में फंस गई।
बेटी को दोस्तों के साथ कार में ले गई
पुलिस के अनुसार पीड़िता से पूछताछ और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया करीब पांच घंटे चली। इन पांच घंटों के दौरान बच्ची ने सिलसिलेवार अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह रही कि जनवरी में रात के समय मां उसे घुमाने के बहाने अपने दोस्तों के साथ कार में लेकर गई। जहां पहुंचते ही उसने कार में पीछे की सीट पर उसे दोनों दोस्तों को सौंप दिया। बच्ची रोती-बिलखती रही और उसने मां के सामने भी ऐसा न करने की गुहार की। मगर मां ने साफ कह दिया कि यह सब करना ही पड़ेगा।
पार्टी कार्यकर्ता भी लक्जरी गाड़ियां देखकर हैरान
कुछ ही समय में अच्छे पद पार्टी में मिलने और फिर इसके बाद लग्जरी गाड़ियां महिला के पास आ गईं। उसे लग्जरी गाड़ियों में घूमते देख खुद पार्टी के कार्यकर्ता भी हैरान थे। अब सामूहिक दुष्कर्म में फंसने के बाद महिला के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं।
पति से झगड़कर बेटी को ले गई
महिला नेत्री पति से कुछ महीनों पहले झगड़ा करने के बाद बेटी को अपने साथ ले गई थी। उसने बेटे को पति के पास ही छोड़ दिया था। बेटी को साथ ले जाने की मंशा से पति भी बेखबर था। बीच-बीच में बेटी मां के पास पिता से मिलने के लिए आ जाती थी। काफी समय से वह बेटी को आने भी नहीं दे रही थी। कुछ दिन पहले किसी तरह बच्ची पिता के पास आ गई। तब बच्ची की स्थिति देखकर पिता ने उससे पूछा तो उसने तो पूरी कहानी बयां कर दी। इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा।





