Unannounced Power Cuts : आंधी-बारिश से अघोषित बिजली कटौती, लोग परेशान, महापौर ने सुधार के निर्देश दिए!

बैठक में नगर निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों को मेंटेनेंस और सूचना व्यवस्था सुधारने पर जोर!

152

Unannounced Power Cuts : आंधी-बारिश से अघोषित बिजली कटौती, लोग परेशान, महापौर ने सुधार के निर्देश दिए!

 

Indore : हाल की बारिश और तेज हवाओं के दौरान बार-बार बिजली गुल होने से जनता में असंतोष बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या पर गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

महापौर ने निर्देश दिए कि यदि किसी तकनीकी कारण से बिजली कटती है, तो उसके बारे में पहले से सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर जहां स्वच्छता में नंबर वन है, वहीं बिजली के क्षेत्र में भी सरप्लस शहर माना जाता है। फिर भी हल्की आंधी और बारिश में बिजली गुल हो जाना चिंताजनक है।

उन्होंने ट्रांसफार्मरों और डीपी का समय पर मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए, ताकि खराब मौसम में बिजली की आपूर्ति बाधित न हो। साथ ही शहर की सड़कों पर लटकी केबलों को हटाने पर भी ज़ोर दिया।
बैठक में बताया गया कि शहर की 20,000 स्ट्रीट लाइटों में से 14,000 को बंद किया जा चुका, बाकी पर टाइमर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, एक प्रमुख सड़क को अंडरग्राउंड केबलिंग कर मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा हुई।