Court’s Verdict in Land Dispute : जानलेवा हमला करने वाले 5 लोगों को 5-5 साल की सजा, 2 हजार जुर्माना!

347

Court’s Verdict in Land Dispute : जानलेवा हमला करने वाले 5 लोगों को 5-5 साल की सजा, 2 हजार जुर्माना!

Ratlam : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरा ने सेमलिया रोड़ पर जमीन विवाद में जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को 5-5 साल कारावास की सजा सुनाई और 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया।

लोक अभियोजक सुरेश वर्मा ने बताया कि सेमलिया रोड़ स्थित मरीमाता मंदिर के पास भंवरलाल चौधरी और गोविंद जाट के खेत पास-पास हैं। 1 जून 2022 को सीमांकन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इस पर गोविन्द जाट और उसके बेटे पंकज, महेश, बाबूलाल जाट ने भंवरलाल के बेटे विजय के सिर पर लठ्ठ मार दिया था। गोविन्द की पत्नी प्रेमाबाई व नवीन हीरालाल जाट निवासी सेमलिया ने भी भंवरलाल के पोते निखिल चौधरी को मारा। न्यायालय ने मामले के पांचों आरोपियों को 5-5 साल की सजा सुनाई और 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया!