Railway Updates : अजमेर-एर्नाकुलम शॉर्ट टर्मिनेट, दो स्पेशल ट्रेनों को जयपुर में अतिरिक्त ठहराव, उदयपुर-फारबिसगंज ट्रेन के फेरे भी बढ़े!

409

Railway Updates : अजमेर-एर्नाकुलम शॉर्ट टर्मिनेट, दो स्पेशल ट्रेनों को जयपुर में अतिरिक्त ठहराव, उदयपुर-फारबिसगंज ट्रेन के फेरे भी बढ़े!

दक्षिण रेलवे में ब्लॉक के चलते एक ट्रेन प्रभावित, कई ट्रेनों में बदलाव!

Indore : दक्षिण-पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे की ओर से जारी नई सूचनाओं के अनुसार, जुलाई व जून में रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। दक्षिण रेलवे तिरुवनंतपुरम मंडल में एफटीसीबी ब्लॉक के चलते 18 जुलाई को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12978 अजमेर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन शोर्णूर जंक्शन तक ही चलेगी, इसके आगे एर्नाकुलम तक का सफर निरस्त रहेगा।
इसी तरह दक्षिण पश्चिम रेलवे में ब्लॉक के कारण दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी रद्द किए गए हैं। गाड़ी संख्या 06281 मैसूरू-अजमेर स्पेशल (21 व 28 जून), गाड़ी संख्या 06282 अजमेर-मैसूरू स्पेशल (23 व 30 जून) निरस्त रहेंगी।

अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय

मुंबई और वलसाड से चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों को जयपुर में अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। ट्रेन संख्या 09001, 09002, 09007 और 09008 को जयपुर स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव क्रमशः दोपहर व शाम के समय रहेगा।

स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए

इसके अलावा गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन के फेरे भी यात्रियों की मांग पर बढ़ा दिए गए। यह ट्रेन अब 24 जून तक उदयपुर सिटी से और 26 जून तक फारबिसगंज से चलेगी। इस ट्रेन के रूट, समय और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।