Raja Sonam Case : ख़राब कॉफ़ी को लेकर कैफे वाले से हुए झगड़े की जड़ में है राजा-सोनम हादसा!

1492

Raja Sonam Case : ख़राब कॉफ़ी को लेकर कैफे वाले से हुए झगड़े की जड़ में है राजा-सोनम हादसा!

शिलांग गए दुल्हन के भाई गोविंद को धमकियां मिल रही, स्थानीय पुलिस से सहयोग नहीं!

Indore : हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले में आशंकाएं बढ़ती ही जा रही है। राजा का शव मिल गया, पर सोनम का पता नहीं चल रहा। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनके बेटे गोविंद को भी शिलांग में धमकी मिल रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस सहयोग नहीं कर रहे। हमने उसकी सुरक्षा के लिए यहां से लोगों को भेजा है।

परिजनों का मानना है कि राजा और सोनम का वहां एक कैफे संचालक से ख़राब कॉफ़ी को लेकर विवाद हुआ था। इस घटना की मूल वजह वही झगड़ा है। लेकिन, वहां की पुलिस ये मान नहीं रही। सोनम के पिता ने बताया कि जानकारी मिली है कि वह कैफे संचालक भी लापता है। राजा की स्कूटी सोहरिम में मिली, पास में एक कैफे था। कैफे के पास ही यह स्कूटी मिली। इसके बाद 2 जून को वेईसावडॉन्ग में झरने के पास खाई में राजा रघुवंशी को शव मिला। यही जाने के दौरान राजा और सोनम की मां के साथ बातचीत हुई थी। परिजनों को आशंका है कि यही पर कैफे संचालक के साथ सोनम और राजा का झगड़ा हुआ होगा। पुलिस परिवार के इन दावों की पुष्टि नहीं कर रही।

सोनम ने आखिरी बातचीत में यही स्पॉट बताया

अपनी सास से आखिरी बार बातचीत में सोनम रघुवंशी ने कहा था कि झरने के पास जा रही है। उपवास की वजह से सास ने पूछा था कि तुमने कुछ खाया तो उस ऑडियो में सोनम कहती सुनाई दे रही है, कि यहां कुछ मिलता नहीं है। एक जगह पर लिया तो आधा ग्लास दूध में दो ग्लास पानी है। कॉफी भी खराब था, जिसे मैंने फेंक दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी को लेकर विवाद हुआ होगा। उस इलाके में स्थानीय अपराधियों का बोलबाला रहता है।

सोनम के भाई को धमकियां

सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी अभी बहन की तलाश में शिलांग में हैं। उनके पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि बेटे को वहां धमकी मिल रही। स्थानीय पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। हमने सुरक्षा के लिए दो तीन लोगों को वहां भेजा है। पिता ने कहा कि 15-16 दिन हो गए, बेटी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। परिवार ने पीएम मोदी और अमित शाह से गुहार लगाई है। वो हमारी मदद करें।

सोनम और राजा का लापता होना पहले एक हादसा माना जा रहा था। राजा के शव मिलने के बाद वहां से एक दाओ हथियार मिला। साथ ही शरीर पर कुछ निशान थे, इसके बाद शिलांग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। सोनम के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिवार को आशंका है कि उसका अपहरण हो गया है।