
नगर परिषद को मिली 24 करोड़ 99 लाख की सौगात 9 जून को होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन!
उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट!
Ujjain : उज्जैन जिले की उन्हेल नगर परिषद द्वारा सोमवार को नगर में विकास कार्य को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिलेगा सरकार द्वारा नगर परिषद को विकास कार्य के लिए करोड़ों की 24 करोड़ 99 लाख की सौगात दी हैं। जिसमें अमृत 2.0 के अंतर्गत 6 करोड़ 87 लाख पेयजल परियोजना के लिए, 6 करोड़ 42 लाख नवीन बस स्टैंड, कच्चे नाले के दोनों साइड सीमेंट कांक्रीट, 5 करोड़ 30 लाख सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 1 करोड़ 50 लाख, स्थानीय दुकान निर्माण, 90 लाख सामुदायिक भवन, 6 करोड़ 72 लाख सीसी सड़क नाली व बाउंड्री वॉल साथ ही 3 करोड़ 41 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड, स्थाई शेड, नाली निर्माण टयूबवेल खनन जैसे कई कार्यों का लोकार्पण सोमवार को होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रहेंगे, अध्यक्षता सांसद अनिल फिरोजिया करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सतीश मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा होंगे।
जानकारी उन्हेल नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं पार्षदगण मौजूद थे!





