जोबट पुलिस को 72 घंटे में लूट के दो आरोपी दबोचने में बड़ी सफलता, एक 7000 का ईनामी बदमाश भी गिरफ्तार

Oo

309
2 Miscreants Arrested

जोबट पुलिस को 72 घंटे में लूट के दो आरोपी दबोचने में बड़ी सफलता, एक 7000 का ईनामी बदमाश भी गिरफ्तार

राजेश जयंत की रिपोर्ट 

अलीराजपुर। जिले के जोबट थाना क्षेत्र में मिनी फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन और एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक आरोपी नरबत उर्फ नरू, जो पूर्व की दो लूट की वारदातों में फरार था और 7000 रुपए का ईनामी बदमाश था, को भी पकड़ा गया है।

*घटना का विवरण:*

4 जून 2025 को मिनी फाइनेंस कर्मचारी सुनील सिगांड अपने साथी नारायण के साथ 1,19,500 रुपए की कलेक्शन राशि लेकर जोबट लौट रहे थे।

जोबट-बोरी रोड पर रेलवे ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 230/2025, धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

*गिरफ्तारी और बरामदगी:*  

पुलिस टीम ने लगातार सुराग जुटाकर 72 घंटे के भीतर दो आरोपियों—नरबत उर्फ नरू (20 वर्ष) निवासी सोलीया बाबदेव फलिया, थाना जोबट और तोलसिंह उर्फ तोलिया (22 वर्ष) निवासी सियाली, थाना बोरी—को गिरफ्तार किया।

इनके पास से लूट के 63,000 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

*पुराने मामलों में संलिप्तता:*  

आरोपी नरबत उर्फ नरू दो अन्य लूट के मामलों में फरार था—एक में 5000 और दूसरे में 2000 रुपए का इनामी घोषित था।

पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि करीब 10-11 दिन पहले थाना बोरी क्षेत्र के ग्राम बयड़ा में मिनी फाइनेंस के दो कर्मचारियों से 56,000 रुपए की लूट की थी।

*सराहनीय भूमिका:*

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, उनि गोविन्दसिंह कटारे, प्रआर मदन, लेखराम, मनिष, गजेन्द्र, अमलेश व बोरी थाना प्रभारी नेपालसिंह समेत पूरी टीम का अहम योगदान रहा।